QR code और दूसरा UPC barcode.
QR कोड का क्या use है और इसको कैसे बनाते है, क्या आपने कभी QR-code के बारे में जानने की कोशिश की है कि आखिर ए QR code क्या होता है और इसका क्या use है ? और इसको इस्तेमाल क्यू करते है और आपको पता है कैसे एक क्यूआर कोड के अंदर information store की जाती है ? हो सकता है इसके बारे में कुछ लोगो को पता हो लेकिन इसके बारे में अगर जिनको नहीं पता ये ब्लॉग उनके लिए है . हम आपको इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको क्यूआर कोड के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं आपको इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़ना है . अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्यूआर कोड क्या है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
QR कोड क्या है आईये देखते है
आप अगर मार्किट में मार्केटिंग किये होंगे तो आप कही न कही क्यूआर कोड को देखा ही होगा.आप कही भी मार्केटिंग करने जाते है तो आप जो भी प्रोडक्ट खरीदते हैं उस प्रोडक्ट के पैकेट के ऊपर एक कोड दिया गया होता है जो कि 2 तरह के होते हैं, जिसको हम स्कैन करके पैसा पेमेंट करते है .
एक तो QR code और दूसरा UPC barcode.
आईये देखते है आखिर ये QR कोड होता क्या है , QR code एक ऐसा computerized code होता है जिसके अंदर हम किसी भी प्रकार के information को store कर सकते हैं जिसको स्कैन करके देखा भी जा सकता है . जैसे कि Website का URL, अपनी इन्फॉर्मेशन , image आदि को स्टोर कर सकते हैं.
QR code ka full form क्या होता है
आपको पता है QR कोड का फुल नाम क्या है , QR code का फुल फॉर्म quick response code होता है. इसके नाम को देख के हमें पता चल रहा है की एक कितनी जल्दी हमें इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करता है जिसको हम आसानी से देख सकते है . अगर हमें उसके अंदर की इनफार्मेशन देखनी है तो क्यूआर कोड के अंदर हमें उसका क्यूआर कोड को scan करना पड़ता है और scan करने के बाद ही हमें उस code के अंदर छुपी हुई जानकारी को हम देख सकेंगे . QR कोड के बारे में हम इसके बारे में आगे पूरी detail में बात करने वाले है, आप बस इस ब्लॉग को लास्ट तक पड़ते रहे .
आपको पता है QR code इतना important क्यों है -
आज के इस डिजिटल समय में हमको या किसी को भी कुछ भी जानकारी चाहिए तो हम सीधा इंटरनेट पर सर्च करते है . और उसके बारे में हम जानकारी एकत्रित कर लेते हैं. आपको पता है QR code भी ठीक उसी तरह काम करता है. QR
कोड के अंदर कहीं ना कही इसमें इनफार्मेशन को स्टोर किया जा सकता है और उसे स्कैन करके उसके अंदर छुपे जानकारी के बारे में हम जान सकते हैं.
आज कल कोई भी कंपनी या शॉप या रिटेलर वाले अपने बिजनेस के लिए भी QR code का इस्तेमाल करते हैं. आपने paytm, phone pay या गूगल पे को तो जरूर इस्तेमाल किया होगा उसमें भी आप को एक QR code दिया जाता है, जिसको स्कैन करके हम प्रोडक्ट ले सकते है.
अगर हम कही मार्केटिंग करते है तो हम सामने वाले व्यक्ति उस QR code (बारकोड) को स्कैन करता है तो उस QR code के अंदर हमारा मोबाइल नंबर होता है जिसको स्कैन करके वह व्यक्ति हमें पैसे send कर सकता है. इसलिए ऐसे कामो में लेट नहीं होता काम जल्दी हो जाते है।
पहले के समय में क्यूआर कोड इतना popular नहीं था पर उसके use और उसकी वजह से सभी काम जल्दी जल्दी होने लगे QR code का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है जिसका कोई रोक नहीं . आज हर कोई QR code का इस्तेमाल करता है जिससे किसी को शॉपिंग में कोई भी परेशानी नहीं होती .
QR कोड की टेक्नोलॉजी
यहाँ हम जानेगे QR कोड की सर्विसेज और QR कोड की इस technology को सबसे पहले जापान में develop किया गया था और इसे अलग अलग information को एक ही code के अंदर स्टोर करने के लिए बनाया गया था जो उतना पॉपुलर नहीं था .पहले के समय में UPC barcode का इस्तेमाल किया जाता था जोकि एक Horizontal line की तरह दिखता था आप लोग इसको देखे होंगे . जिसमें बहुत सारी line एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई होती है, अपने कभी मार्केटिंग किया होगा तो आपको कही न कही ये दिखा जरूर होगा .
आपको पता है Qr code को typical barcode की टेक्नोलॉजी से थोड़ा बेहतर बनाया गया है जिससे थोड़ा आसानी हो . क्यू की इसमें ज्यादा इंफॉर्मेशन को स्टोर किया जा सकता है और बड़ी ही आसानी से हम उसमे छुपी हुई इंफॉर्मेशन को access कर लेते है.
अपने कभी QR कोड देखा होगा तो ओ square की तरह दिखता है जिसे केवल कंप्यूटर या फिर कोई ऐसा एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर जो उसको समझ सकता है केवल वही उस बारकोड के अंदर छुपी हुई इंफॉर्मेशन को देख सकता है और पढ़ सकता है, जिसको स्कैन करके हम अपना काम आसान बना सकते है .
आपको पता है QR code में store की गयी इंफॉर्मेशन को bytes/ binary के form में store करते है . इसको ऐसे बनाया जाता है जिसको मशीन पढ़ सकते
QR code के फायदे क्या क्या होते है
अभी तक हमें जाना की QR कोड क्या होता है , QR code में क्या-क्या स्टोर करते है और अब उसके थोड़े फायदे के बारे में भी बात कर लेते हैं, आज कल सब तो बस फायदे ही देखते है .
- QR कोड लगाते है अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए.
- इसमें हम किसी वेबसाइट को particular URLपर redirect करने के लिए
- क्यूआर कोड से हम message को भी share कर सकते हैं.
4.पेमेंट करने के लिए हम digital wallet वाले application मैं लेनदेन के काम को जल्दी करने के लिए भी क्यू आर कोड का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि Paytm, Google pay, phone pay etc. - किसी video के Link को भी हम उसमे जोड़ सकते है।
आपको अब पता चल गया होगा इतनी सारी इनफार्मेशन को एक ही छोटे square image के रूप में स्टोर करते है .
ऐसे देखा जाये तो क्यूआर कोड के बहुत सारे फायदे हैं. आज के जमाने में QR code का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है क्यू की आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण समय है जिसको ये बचता है।
हेलो फ्रेंड्स अगर आप QR कोड की एपीआई सर्च कर रहे है तो आज ही कनेक्ट करे स्टार्टलिंग वर्ल्ड को और पाए बेस्ट कमीशन.
CALL Now: 9956251008
Website: https://bit.ly/3bk8tcQ
Comments
Post a Comment