बड़े आसानी से करे अपने आधार कार्ड को अपडेट

आज हम आपको बताने वाले है आप कैसे आसानी से अपने इनफार्मेशन को चेंज कर सकते है, अगर आपका AADHAAR कार्ड बन गया है और उसमें आपकी कोई इनफार्मेशन गलत है तो आप उसे अपने से ठीक कर सकते हैं. आपको चेंज करने से पहले पता होना चाहिए AADHAAR नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान बना दिया है . आपको पता होगा आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है. इस पोर्टल से आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं.

हम आपको यहाँ बतायेगे इसकी पूरी प्रक्रिया

सबसे पहले आप AADHAAR के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) पर जाएं
आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: https://ssup.uidai.gov.in/aadhaar-home

सबसे पहले आप सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.

  1. आप यहाँ प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें.
  2. इसके बाद अपने 12 अंकों का AADHAAR नंबर डालें
  3. नीचे दिए गए बॉक्स में टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालें और सेंड OTP(ओटीपी भेजें) फिर otp आने पर क्लिक करे. .
  4. इसके बाद एंटर TOTP(टीओटीपी डालें) पर क्लिक करें
  5. इसके बाद यूआईडीएआई (UIDAI) के डेटाबेस में दर्ज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा.
  6. इस OTP को डालकर अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करें.
  7. आप खुद को वेरीफाई करने के लिए टीओटीपी (TOTP) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद आपको जिस विवरण को बदलना हो उसे चुनें.
  1. अगर आप AADHAAR में अपना पता बदलना चाहते हैं तो एड्रेस (पता ) विकल्प पर निशान लगाएं और सबमिट (जमा करें) बटन पर क्लिक करें।
  2. आप अपने उसी एड्रेस को डाले जहा आप रहते है और वेरीफाई कर सके
  3. इसके बाद आप सबमिट (अपडेट रिक्वेस्ट जमा करें) बटन पर क्लिक करें
  4. अगर आप अपना पता बदलना चाहते हैं, तो मोडीफाई (बदलें) विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं और उसके बाद चेंज करे. .
  5. अब आप डिक्लेरेशन (घोषणा) के सामने वाले बॉक्स पर निशान लगाएं और प्रोसीड (आगे बढ़ें) बटन पर क्लिक करें
  6. पते को वेरीफाई करने के लिए आप पते के नए सबूत के तौर पर जो दस्तावेज देना चाहते हैं उसे चुनें.
  7. अब आप अपने पते के प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सबमिट (जमा करें) बटन पर क्लिक करें और चेंज करे.
इसके बाद ध्यान से कन्फर्मेशन संबंधी निर्देश को पढ़ें और हां बटन पर क्लिक करें
  1. इसके बाद आप बीपीओ (BPO) सर्विस सेण्टर कंपनी को चुनें जो आपकी जानकारी को वेरीफाई करेगा और सबमिट (जमा करें) बटन पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद बीपीओ (BPO) सर्विस कंपनी फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी चेक करने के बाद यूआईडीएआई (UIDAI) को आपका अनुरोध भेजेगा.
  3. उसके बाद आपके AADHAAR में जानकारी अपडेट करने का आवेदन स्वीकार कर आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिस्से आप अपडेट कर सकते है .

एक बार आधार में जानकारी अपडेट हो जाने के बाद आप कुछ दिनों में नया आधार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, और अपना आधार कार्ड प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए हमसे कनेक्ट करे

कांटेक्ट करे: 9956251008

वेबसाइट: www.startlingworld.in

Aadhar Pay API

Aadhar Download API

Comments

Popular posts from this blog

ICICI Bank AEPS API Startling World Provide ICICI Bank AEPS API

Which MLM has the best compensation plan?