आईये देखते है पैसा कैसे ट्रांसफर करते है

आपको पता है आधार कार्ड में आप क्या क्या कर सकते है , कुछ सेकेंड में किसी के भी खाते में नि:शुल्क भेजें पैसे.

आधार कार्ड से आप 50 हजार रूपये तक भेज सकते है


अब आपको इंडिया में कही भी मनी ट्रांसफर करना है या मगाना है इसके लिए आपको किसी भी बैंक अकाउंट या किसी भी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी । अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप बड़े आसानी से पैसा मंगा सकते है । आपको पता होना चाहिए कई बैंकों ने यह सेवा शुरू भी कर दी है। अगर आपको ये सर्विसेज चाहिए तो इसके लिए बैंक खाते में आधार लिंक होना बेहद जरूरी है। आज के समय में ग्रामीण जगहों पर कोई परेशानी न हो सकते इसीलिए

केंद्र सरकार ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया है आधार के जरिए धन स्थानांतरण सेवा को निशुल्क रखा है इसमें आपको किसी तरह का कोई पेमेंट नहीं करना है । आपको पता है आधार नंबर के जरिए मनी पेमेंट की सुविधा बैंकों के यूपीआई ऐप के जरिए लिया जाता है । यहाँ आपको बस आधार नंबर डालना है और कितना धन स्थानांतरित करना है यह जानकारी ऐप में डालनी है यहाँ आपको बहुत ज्यादा जानकारी नहीं देनी है । जैसे ही आप पैसा भेजेंगे आपका पैसा तुरंत दूसरे खाते में चला जाएगा और किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगेगा। साथ ही साथ आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा की आपका पैसा ट्रांसफर हो गया है

आईये देखते है पैसा कैसे ट्रांसफर करते है

हम आपको बता दे की आधार ही आपका बैंक खता है आप यहाँ से , कुछ सेकेंड में किसी के भी खाते में नि:शुल्क भेजें पैसे भेज सकते है, केंद्र द्वारा शुरू किए गए डिजिटल माध्यम यूपीआई के माध्यम से होता है. भीम और यूएसएसडी सेवाएं निशुल्क हैं जिसके माध्यम से आप फंड ट्रांसफर कर सकते है ।यहाँ आपका फण्ड लिमिट है आप सिर्फ 50 हजार रूपये तक ही लेन देन कर सकते है.

आईये देखते है अपना आधार नंबर आपका खाता कैसे बनेगा


आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाये और बैंकिंग ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें। उसके बाद एप में यूपीआई के जरिए भुगतान मोड में जाएं जहा से आप पैसा भेज सके । आपको अगर पैसा भेजना है जिसके खाते में पैसा भेजना है उसके खाते के स्थान पर आधार नंबर डालें और अपनी राशि भरकर धन स्थनांतरण की अनुमति दें बहुत ही नार्मल स्टेप। यहाँ आपको कुछ ही सेकंड लगेगा फंड ट्रांसफर हो जायेगा.

आपको बहुत सारी परेशानी से छुटकारा मिलेगा
आपके पास अगर आधार नंबर है तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और बहुत सरे झंझटो से छुटकारा मिलेगा। आपको यहाँ बैंक खाता, आईएफएससी कोड देने के साथ डिजिटल तरीके से भुगतान में बैंक खाते के पंजीकरण में लगने वाला 24 घंटे का समय भी शामिल है थोड़ा आपको इंतजार करना पड़ेगा।

अगर आपके पास कई बैंक का खाता है तो क्या करे

आपका आधार आपका बैंक खाता है , कुछ ही सेकेंड में किसी के भी खाते में नि:शुल्क पैसे भेजे।
आप अपने बैंक का डिटेल यूएसएसडी कोड से जाने बैंक
यह जानने के लिए कि किस खाते में आधार नंबर के जरिए धन गया है एक यूएसएसडी कोड जारी किया गया है यहाँ आप अपना पूरा डिटेल देख सकते है. आप यहाँ 9999*1# डायल करने पर आधार नंबर पूछा जाएगा इसको डालने पर आपको डिटेल दिख जायेगा । आपका आधार नंबर डालते ही यह जानकारी आ जाएगी कि किस बैंक में धन गया है और कितना गया है । लेकिन यहाँ आपको बैंक खाते की पूरी जानकारी नहीं दी जाएगी ।

कई बैंकों में खाता होने पर

अगर किसी व्यक्ति का कई बैंकों में खाता है और सभी में आधार लिंक है तो धन उसके प्राथमिक खाते में जाएगा। प्राथमिक खाता वह माना जाएगा जहां सबसे बाद में आधार नंबर लिंक कराया गया है।

अधिक जानकारी के लिए अभी कांटेक्ट करे:

मोबाइल नंबर: 9956251008

Comments

Popular posts from this blog

API Provider Company: ONLINE TICKET BOOKING

Nidhi Software Provider In India

Do you stand in a long line even after you fast