भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के लाभ !
- BBPS एक ऐसी सर्विसेज है जहा से कस्टमर अपने बिल को Pay करते है यहाँ सभी के बिल पाय किये जाते है . BBPS इंडिया में एक बिल भुगतान करने की सर्विस देता है , BBPS के माध्यम से हम अपने ग्राहकों का बिल पेमेंट कर सकते है. अगर इसका पोर्टल हमारे पास है तो हम कही से भी बिल पेमेंट कर सकते है.
- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत बिल भुगतान केंद्रीय इकाई (बीबीपीसीयू) के रूप में अधिकृत किया गया है और BBPS के पास हर लेवल की टेक्नोलॉजी है जहा से ये सरे कस्टमर के सर्विसेज को देख सकता है, एवं हमारी जरुरत या आवश्यकताओं के लिए व्यवसायिक मानकों, नियमों व प्रक्रियाओं को स्थापित करने की जिम्मेदारी है देता है .
- BBPS एजेंटों के नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को भुगतान करने के कई तरीकों उपलब्ध कराते हुए भुगतान की प्राप्ति की तुरन्त चेक करते हुए अंत:प्रचालनीय और सुलभ बिल भुगतान सेवाएं प्रदान करता है
BBPS का Main उद्देश्य क्या है
- भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रतिदिन की सेवाओं के लिए पुनरावृत्ति वाले (मासिक, द्विमासिक, तिमाही आदि) भुगतानों के संग्रहण की सुविधा प्रदान करता है.
- वर्तमान में यह उन सभी श्रेणियों के आवर्ती बिल (प्रीपेड रिचार्ज को छोड़कर) जैसे कि बिजली, पानी, गैस, डी टी एच, दूरसंचार सेवाएं, बीमा, क्रेडिट कार्ड, म्यूचूअल फंड,सोल्लगे फीस, हाउसिंग सोसायटी फास्टेग NBFC की EMI केबल, सदस्यता, दान आदि जहा से भी बिल पेमेंट होता है उसको ओ हासिल करता है.
- ऐसे ग्राहक जिनके पास बिलों/ संग्रहण के अनेक भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं, अर्थात इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विकल्प जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, बिजनेस कॉरस्पॉडेंट पॉइंट आदि.
भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के लाभ !
1.BBPS जो है ओ एजेंटों के नेटवर्क के जरिये BBPS नेटवर्क में शामिल होने वाले ग्राहकों को बिलों को आप चाहे कही भी रहे आप आसानी से भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है.
- बीबीपीएस अत:प्रचालनीयता प्रदान करता है ताकि उपभोक्ता किसी भी के बिलर का भुगतान एक ही माध्यम से कर सकें, इसकेअतिरिक्त यह बहुभुगतान माध्यमों से भुगतान की सुविधाजनक बनाता है.
- आपके बिल पे की रसीद/ पुष्टि संदेश के माध्यम से किए गए बिल पे की तुरन्त चेक करता है, रसीद ग्राहक द्वारा वांछित किए गए अनुसार SMS/ ईमेल/ प्रिंटआउट हो सकता है.
- बीबीपीएस ब्रांड लेनदेन की निश्चितता विश्वसनीयता और सुरक्षा के लिए उपभोक्ताओं को विश्वास और आश्वासन देता है.
- जबसे बीबीपीएस की सुविधा आयी है किसी भी ग्राहक को अब लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है.
- हेलो फ्रेंड्स मै स्टार्टलिंग वर्ल्ड सर्विसेज जो एपीआई और सलूशन प्रोवाइडर कंपनी है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के साथ एपीआई इंटेग्रटे करती है, अगर आप एपीआई की सर्विसेज सर्च कर रहे है तो आज ही स्टार्टलिंग वर्ल्ड से कनेक्ट करे
हेलो फ्रेंड्स मै स्टार्टलिंग वर्ल्ड सर्विसेज जो एपीआई और सलूशन प्रोवाइडर कंपनी है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के साथ API INTEGRATE करती है, अगर आप एपीआई की सर्विसेज सर्च कर रहे है तो आज ही स्टार्टलिंग वर्ल्ड से कनेक्ट करे.
Call Now: 9956251008
Website: www.startlingworld.in
Comments
Post a Comment