अपने व्यवसाय को कैसे सफल बनायेगे

आज कल ऐसी कहानिया बहुत मिल रही है जिसको हम लोग देख भी रहे है और सुन भी रहे है, जिसमें लाखों लोगों ने अपनी सोच, संकल्प और मेहनत के दम पर चंद रूपयों से करोड़ो रूपये का Business खड़ा कर दिया इसके पीछे बहुत मेहनत होता है, अपने गोल को पाने के लिए क्या क्या करने पड़ते है |

हम लोग समझ सकते है , उनके सामने कई मुसीबतें आई, किस्मत ने कई बार उनका साथ नहीं दिया, ऐसा लगता था की सब कुछ छोड़ दे लोगों ने उन पर भरोसा नहीं किया| कईयों के पास कॉलेज की डिग्री नहीं थी और एकदम निराश हो गए थे, कई लोगों ने बीच में ही स्कूल छोड़ दी थी, कई लोग बचपन में कई बार भूखे सोए, लेकिन कभी मेहनत करना नहीं छोड़े |

वे कई बार गिरे, लेकिन हर बार वे गिरकर फिर उठ जाते थे और अपने गोल की तरफ बढ़ जाते थे |

आपको पता है उन सभी व्यक्तियों में कुछ बातें एक समान होती थी जिसके कारण उन्होंने करोड़ो का साम्राज्य खड़ा कर दिया और उनके चर्चे होते है | व्यवसाय को सफल बनाने वाली ऐसी ही कुछ बातों (Business Success Tips) को हम आज आपको हम बता रहे है.

Rule #1 : Risk

अगर आपको आगे बढ़ना है तो, असफलता के डर से मत डरो, जोखिम उठाओ, जो लोग जोखिम उठाते है, किस्मत उनके साथ चलती है, इसीलिए आगे बढ़ना है तो एक बात ठान लेनी चाहिए की कभी पीछे नहीं आएंगे |

Rule #2 : Failures

अगर आपको कुछ भी हो जाये लेकिन आप हमेसा असफलताओं (Failures) और मुसीबतों के लिए हमेशा तैयार रहें|अगर आपको आगे बढ़ना है तो जोखिम से डरिये नहीं क्यू की जोखिम व्यवसाय का पहला कदम है और असफलता दूसरा इसीलिए हमेसा तैयार रहे | एक बात तो साफ साफ है कोई भी व्यक्ति मुसीबतों और असफलताओं के बिना सफल नहीं हो सकता| आप जानते है असफलता आपको सफलता को स्वीकार करने योग्य बनाती है इसे हंसेसा ध्यान में लेकर चलना है | असफलता से मिलने वाली सीख के दम पर ही आप सफलता की ओर आगे का रास्ता तय कर पाएंगे और अपने गोल तक पहुंच पाएंगे |

Rule #3 : Learning

अगर आपको आगे बढ़ना है तो असफलताओं को एक सीख के रूप में लीजिये और हमेसा जो भी रुकावट में आता है उसको ज्यादा से ज्यादा सिखने का प्रयाश करे | जल्दी सीखिए और आगे बढ़िए|

Rule #4 : Out of Box Thinking

आप जब भी फ्री खुद को पाए आप कुछ नए नए बिज़नेस आईडिया (Innovative Business Ideas) के बारे में सोचिये| आप अपने को हमेसा सबसे अलग रखे, और अलग तरीके से सोचिए (Out of Box Thinking) और नए प्रयोग कीजिए ताकि आप अपने को लोगो से अलग पाए | आप कोई भी बिज़नेस के बारे में सोचिये आप हमेसा अपने बिज़नेस आईडिया में विश्वास रखिए| हो सकता है शुरू में दुनिया आपको पागल समझे, लोग आपको सनकी कहें जो भी हो बस आप लगे रहे | लेकिन कुछ बड़ा करने के लिए आपको यह जोखिम उठानी होगी|

Rule #5 : Solve Problems

आप एक बात हमेसा ध्यान रखे कोई भी नया बिज़नेस आईडिया बहुत कम समय में तेजी से सफल हो सकता है, अगर उस आईडिया से लोगों का जीवन आसान बनता है या लोगों की समस्याएँ दूर होती हैं तो आपका बिज़नेस सफल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा | इसलिए हमेसा अपने आस पास की समस्याओं का विश्लेषण कीजिए और यह सोचिये कि कैसे आपका व्यवसाय या बिज़नेस आइडिया उन समस्याओं का समाधान कर सकता है बस इ प्लान के साथ उस मार्किट में उतर जाये |

Rule #6 : Leadership

आप खुद को नेतृत्व कीजिए और स्वंय को जिम्मेदार बनाइए अपने काम को लेकर और एक टीम के कप्तान की तरह अपनी टीम का नेतृत्व कीजिए और अपने बिज़नेस को एक प्लान के साथ हमेसा आगे बढ़ाये|

Rule #7 : Team Building

बिज़नेस को आगे बढ़ाना है और अपने goal को पूरा करना है तो अच्छे लोगों की टीम बनाइए। सबसे महत्वपूर्ण बात आप अपने व्यवसाय में पैसों से ज्यादा लोगों को महत्त्व दीजिए| आपके व्यवसाय में काम करने वाले लोगों को कर्मचारी न मानकर एक साझेदार के रूप में देखिए और एक साथ मिलकर काम करे ताकि आप बिज़नेस दुगनी तेज़ी से आगे बढे अपने लोगों पर भरोसा रखिए और उन्हें मौका दीजिए|

Rule #8: Share Profits

अगर आप अपने बिज़नेस को काफी आगे तक ले जाने की सोच रहे है तो अपने व्यवसाय में होने वाले फायदे को सभी में बाँटिए| आपका व्यवसाय तभी आगे बढ़ सकता है, जब आपकी टीम के लोग आपके व्यवसाय को अपना मानते हो|

Rule #9: Motivate

आपके बिज़नेस में ये भी काफी मायने रखता है सिर्फ पैसा काफी नहीं है| हर रोज़ नए- नये तरीकों से अपने टीम को प्रेरित कीजिए और चुनौती दीजिए ताकि आपका बिज़नेस थोड़ा थोड़ा ही सही लेकिन आगे बढ़ता रहे | बड़े लक्ष्य निर्धारित कीजिए और सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपिए, और अपने एम्प्लॉई पर किसी तरह का दबाव न दे |

Rule #10: Customer Satisfaction

आपन सबसे पहले अपने ग्राहक(Customer) की जरूरतों को समझिये और उनकी उम्मीद से ज्यादा दीजिए ताकि ओ आपके ऊपर और आपके सर्विस के ऊपर भरोसा कर सके | आप कभी भी गुणवता से समझौता मत कीजिये| अगर आपकी सर्विस शानदार है, तो बिना विज्ञापन की सहायता के आपका व्यवसाय तेजी से सफल हो जाएगा और मार्किट में आपकी बिज़नेस तेज़ी से रन करेगी |

Rule #11: Financial Management

आपको मनी मैनेजमेंट के बारे में बड़े बारीकी से सीखना होगा | व्यवसाय में पैसे किसी इंजन में पेट्रोल की तरह है जो व्यवसाय को चलाता है| विश्लेषण कीजिए कि कहाँ कहाँ आप अपने खर्चों को कम कर सकते है और किस तरह से अपनी रेवेन्यू बढ़ा सकते है| ये नहीं की आप अपने एम्प्लॉई का सैलरी ही काम कर दे या समय आने पर बढ़ाये ही न, आपको ऐसा नहीं करना है आपको सिर्फ फिजूल के खर्च काम करने है।

Rule #12: Competitors

आप जिस एरिया में बिज़नेस कर रहे है सबसे पहले आप उस एरिया के लोगो की जो बिज़नेस करते है उनकी लिस्ट तैयार कीजिये | उसके बाद एक इनोवेटिव आइडियाज सोचिए जिससे आप पूरे मार्केट को अपनी और खिंच सके| अपनी व्यवसाय या प्रोडक्ट की एक ऐसी खूबी तैयार कीजिए जो किसी भी अन्य प्रतिस्पर्धी व्यवसाय के पास न हो और उसको बेस्ट मार्जिन के साथ मार्किट में सेल करे |

Rule #13: Technology

आज के समय में टेक्नोलॉजी एक गेम चेंजर बन गया है | अपने व्यवसायिक वातावरण का विश्लेषण कीजिए और सोचिये कि किस तरह आप टेक्नोलॉजी की मदद से पूरे मार्केट को बदल कर रख सकते है जिस्से मार्किट में सिर्फ आप ही दिखे | और आप अपने व्यवसाय के ऑनलाइन वर्जन के बारे में सोचिये और उसको आगे बढ़ाये.

Rule #14: Knowledge

अगर आप किसी भी फील्ड में बिज़नेस करना चाहते है तो आपको उस व्यवसाय के हर पहलू का सामान्य ज्ञान होना चाहिए| उसे यह पता होना चाहिए कि व्यवसाय में कौन कौन सी चीजें किस तरह कार्य कर रही है और आप उसका सपोर्ट दे सको |

Rule #15: Partnership

आप जो भी बिज़नेस कर रहे है आप उसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़िये ताकि आपका बिज़नेस पुरे मार्किट में फ़ैल जाये| ज्यादा से ज्यादा व्यवसायों के साथ साझेदारी(Partnership) कीजिए और सुनिश्चित कीजिये कि आप मिलकर किस तरह एक दूसरे की मदद कर सकते है|

Rule #16: Be Ready

परिवर्तनों के लिए हमेशा तैयार रहिए और अपने व्यवसाय को बदलते हुए वातावरण के अनुकूल बनाइये| टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में अगर परिवर्तनों को ध्यान में न रखा जाए तो बड़ी से बड़ी कम्पनी कुछ ही महीनों में अर्श से फर्श पर आ सकती है|

हैलो डियर, हम स्टार्टअप वर्ल्ड एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और एपीआई प्रदाता कंपनी है जो B2B और B2C में काम करती है। अपना व्यवसाय शुरू करने और सर्वोत्तम कमीशन प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़ें।

Call Now: 9956251008

Website: www.startlingworld.in

Comments

Popular posts from this blog

बड़े आसानी से करे अपने आधार कार्ड को अपडेट

API Provider Company: ONLINE TICKET BOOKING

ICICI Bank AEPS API Startling World Provide ICICI Bank AEPS API