Online Business करने के तरीके

 आज कल डिजिटल का स्कोप है तो हम पीछे क्यू रहे जी है हम भी ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और पैसे कमा सकते है, इसमें हम जानेंगे की आप अपने खुद का ऑनलाइन बिज़नस कैसे सेटअप कर सकते हैं. Online Business करने का स्टार्टअप & idea सभी लोगों को अपनी तरफ खीचता है. लेकिन एक बात जान लीजिये की online business करना हर किसी के बस की बात भी नहीं है बहुत साडी प्रॉब्लम को देखना पड़ता है , अगर ऑनलाइन बिज़नेस करना इतना आसान होता तो हर कोई आज online business ही कर रहा होता. लेकिन main ये भी बता दू , यदि आप हर एक कदम ठीक से उठाएंगे तो online business चलाना कोई मुश्किल काम भी नहीं है. बस आपकी प्लानिंग आपको और आपके बिज़नेस को आगे तक ले जाएगी।

ऑनलाइन व्यापार और ऑफ़लाइन व्यापार

आज कल मार्किट में ऑनलाइन बिज़नेस और ऑफ लाइन बिज़नेस ही होते है, जैसे की हमारी Offline business करने के अलग-अलग तरीके होते हैं और अलग-अलग businesses होते हैं, वैसे ही हम आपको बता दे ऑनलाइन भी अलग-अलग तरह के business अलग-अलग तरीके से किये जा सकते हैं, हो सकता है आप लोग कर भी रहे होंगे. आज main इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे businesses के बारे में बताऊंगा जोकि आजतक मैंने रिसर्च किये हैं और मई उसपे काम भी कर . लेकिन इससे पहले हम online और offline business का एक quick comparison ज़रूर कर लेते हैं:

Online Business करने के तरीके

हमने ऑनलाइन बिज़नेस में बहुत सारे प्लानिंग किये है और रिसर्च किये है जो आज हम आपको पूरी डिटेल्स में बतायेगे। अंत में हमने online business के popular और बढ़िया तरीकों को खोजा.

  • अपने खुद की blogs या websites चलाना
  • अपना खुद का eCommerce Business चलाना
  • Online Services Offer करना
  • Freelancing करना
  • YouTube Channel चलाना

ये हमारे बिज़नेस प्लान है जहा से हम थोड़ी सी मेहनत करके बहुत अच्छे पैसे Earn कर सकते है.

Comments

Popular posts from this blog

बड़े आसानी से करे अपने आधार कार्ड को अपडेट

API Provider Company: ONLINE TICKET BOOKING

ICICI Bank AEPS API Startling World Provide ICICI Bank AEPS API