आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालने – जानिए पूरी जानकारी हिंदी में !

 हेलो फ्रेंड स्टार्टलिंग वर्ल्ड सर्विसेज में आपका स्वागत है। आज  हम आपको बताने वाले  है Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale क्या आप भी अपने Aadhar Card के द्वारा पैसों का लेन-देन करना चाहते है  या आधार कार्ड से पैसा कैसे निकलता है ओ सीखना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह आये है । इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे की आधार माइक्रो एटीएम मशीन क्या है.

क्या आप आधार माइक्रो एटीएम मशीन को चलाना जानते है , यह भी आप आज इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे । हम आपको यह बिल्कुल आसान भाषा में समझाएँगे। आशा करते है आपको   हमारी पोस्ट समझ में आ  रही होगी। हम चाहते है की आप हमारे हर एक ब्लॉग को पढ़े और हमें बताये आपको उसमे से कुछ सिखने को मिला या नहीं।

आज के समय में हर एक  व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए Atm Card का इस्तेमाल करता है जिसकी मदद से हम अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते है। लेकिन हम आपको बता दे की अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना भी पैसे निकाले  जा सकते है। इसके लिए सिर्फ़ आपके आधार कार्ड होना जरुरी है.

अब आप भी अपने आधार कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे । आपको पता ही होगा आज कल आधार कार्ड प्रत्येक काम के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। चाहे सरकारी काम हो या प्राइवेट आधार कार्ड के बिना ओ काम पुरे नहीं हो पाते। जैसा की आप जानते ही होंगे की सरकार द्वारा ऐसी बहुत सी डिजिटल सेवाएं प्रदान की गई है जिससे हम ऑनलाइन पैसों का लेन-देन कर सकते है।

तो चलिए हम आपको अब बताते  है की आधार से कैसे पैसा निकालते है । यदि आपको भी अपने आधार कार्ड से पैसा निकालना चाहते है तो आप  यह पोस्ट  आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले अंत तक ज़रुर पढ़े। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद ही आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी जिससे आपको बड़ी आसानी होगी ।

आधार माइक्रो एटीएम क्या है

आपको पता ही होगा National Payment Corporation Of India (NPCI) ने इसका निर्माण किया है। Aadhar Micro ATM को Swipe Machine भी कह सकते है। यह Swipe Machine की  तरह ही दिखती है। यह काम भी एटीएम की तरह ही करेगा लेकिन यह मशीन छोटी होगी जिसे कहीं पर भी आसानी से ले जाया जा सकेगा और आसानी से कही भी हम ट्रांसक्शन कर  सकते है ।

aadhar micro atm

जैसे आप एटीएम कार्ड पैसे निकालने के लिए यूज़  करते है वैसे ही आप अपने आधार कार्ड को भी एक एटीएम की तरह use  कर सकते है । इसके लिए आपको बस आधार कार्ड की जरुरत होती है। यह ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए बनाई गई है, जिससे उन लोगो को कही दूर जाना न पड़े और  अपने आस पास ही पैसा निकल सकते । इसके लिए आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए।

आईये हम जानते है आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाला जाता है

आधार कार्ड से पैसे निकालने या जमा करने की पूरी जानकारी  गयी है बस आप निचे के स्टेप को फॉलो करे

Step: 1 Enter Aadhar Number

सबसे पहले आधार माइक्रो एटीएम में अपना आधार नंबर डाले।

Step: 2 Thumb Verification

इसके बाद अब आपको बायोमेट्रिक पर अपना अँगूठे को रखकर फिंगरप्रिंट Verify करे।

Step: 3 Scan Your Thumb

अब आपके अँगूठे को स्कैन किया जाएगा।

Step: 4 Select Bank Account

अंगूठा स्कैन हो जाने के बाद आपके बैंक खाते में एंट्री हो जाएगी। (अगर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है और सभी खाते में आधार नंबर लिंक है) तो उस बैंक खाते को चुने जिससे आपको Transaction करना है।

Step: 5 Withdrawals and Transfer Money

बैंक अकाउंट Select करने के बाद यहाँ आपको मनी ट्रान्सफर और Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा। आप जिस ऑप्शन का प्रयोग करना चाहते है उसे Select करे।

इस तरह Aadhar Card Se Paise Nikale जा सकते है यह काम बहुत ही आसान है।

हमारा ब्लॉग कैसा लगा आप एक बार जरूर बताये और हमसे  फॉलो करे धन्यवाद !!!

हम स्टार्टलिंग वर्ल्ड सर्विसेज जो एपीआई  इंटीग्रेशन और सॉफ्टवेयर में काम  है , किसी भी एपीआई और सॉफ्टवेयर के लिए आप हमसे कांटेक्ट करे .

मोबाइल नंबर: 9956251008

वेबसाइट: www.startlingworld.in

Comments

Popular posts from this blog

बड़े आसानी से करे अपने आधार कार्ड को अपडेट

API Provider Company: ONLINE TICKET BOOKING

ICICI Bank AEPS API Startling World Provide ICICI Bank AEPS API