एपीआई क्या है (API in Hindi)

 आज कल हर जगह बिज़नेस हो या एप्लीकेशन हर जगह एपीआई का use होता है , API Integration के बारे में हम सभी ने सूना होगा लेकिन हम में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो नहीं जानते होंगे की एपीआई क्या है और एपीआई का फुल नाम क्या है? इसको हम Application Programming Interface भी कह सकते है. अगर आप कंप्यूटर चलना जानते है या आपको ऐसा करना अच्छा लगता है तो आपको API के बारे में भी जरूर जानना चाहिये और ये कैसे काम करता है . ये एक ऐसा Software Code है जो की अलग अलग Software Program को आपस में communicate करने में मदद करता है, और एपीआई इंटेग्रटे किया जाता है.





अगर हम आपके बारे में बात करे तो इसके नाम से ही पता लगता है Application Programing Interface यानि की Application को Program करने वाला system, कुल मिलकर API एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिये हमारा Application कार्य करता है या सिस्टम काम करता है . और हम इसको आसानी से use कर सकते है. बहुत दिनों के बाद आज मैंने सोचा की आपको API के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाये , ताकि आपको अगली बार API को लेकर कोई अन्य प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े और आसानी से हम इसको use कर सकते है . हम आपको यहाँ पूरी जानकारी देते है की आखिर ये API क्या होता है और इसके क्या फायेदे हैं.

एपीआई क्या है (API in Hindi)

आपको एपीआई का फुल नाम पता ही होगा Application Programming Interface. API की बात करे तो API एक बिच का सिस्टम है जो एक दूसरे से कनेक्ट करता है, यानि की हम अगर हमारे Phone में या Computer में कोई Application चलाते है तो जब Application Internet से जुड़ता है या उसके Connection में आता है तो वह एक Server पर Data भेजता है जिसको हम बोल सकते है इंटीग्रेशन .गूगल Server उस Data को प्राप्त करता है, इस पर क्रिया करता है, जो काम आप चाहते हो वो करता है और फिर उस डाटा को आपके फ़ोन पर या आपके कंप्यूटर पर वापस भेजता है. यह सभी काम एक API के माध्यम से होता है. यानि API के बिना किसी भी Application का कार्य मुश्किल है.

स्टार्टलिंग वर्ल्ड सर्विसेज जो एपीआई की सर्विसेज प्रोवाइड करता है जो आप हमसे ज्वाइन होक अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है.

We provide B2B, B2C and Software Development

24 × 7 hour helpline for any assistance.
☎️ +91-9956251008
📎 startlingworldservice@gmail.com
📶 www.startlingworld.in

Comments

Popular posts from this blog

API Provider Company: ONLINE TICKET BOOKING

Nidhi Software Provider In India

Do you stand in a long line even after you fast