क्रेडिट कार्ड Bill Payment के तरीक
आप सभी लोग हमेसा शॉपिंग करते है लेकिन आप पेमेंट कैसे करते है इसके बारे में हम पुरे डीप में जानेगे, हम अपने क्रेडिट कार्ड का बिल कितने तरीके से Pay कर सकते है इसकी पूरी जानकारी लेंगे ? बहुत सारे तरीके है जिनके तरीके से हम पेमेंट कर सकते है। बहुत सारे ऐसे तरीके जिनके जरिये कोई भी अपने Credit Card का Bill Pay कर सकता है। आज की दुनिआ तो आप सभी लोग जानते ही होंगे समय के साथ दुनिया कितनी हाई टेक होती जा रही है ऐसे में Banking Card’s कुछ ऐसी Facilities दे रहे है जिससे लोगों की Lifestyle और भी High Profile होती जा रही है ऐसी तरीके आ गए है जिसमे हम कई तरीके से पेमेंट कर सकते है, इसी कड़ी में नाम आता है क्रेडिट कार्ड का?, Credit Card का प्रचलन आज दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में लोगों को अपने क्रेडिट कार्ड से जुडी जानकारी की जरुरत होती है जिसके बारे में लोग Internet पर Search करते रहते है आखिर हम कैसे पेमेंट करते है वाया क्रेडिट कार्ड से । इस पोस्ट में आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे पाय करते है उसके बारे में जानेगे, जिसके जरिये आप बड़े आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कर सकते है। आज के समय में क्रेडिट कार्ड के बिल जमा करने के बहुत सारे तरीके मार्किट में आ गए है जिनके जरिये आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल Pay कर सकते है।
क्रेडिट कार्ड Bill Payment के तरीके:
आज का कल शॉपिंग बढ़ती जा रही है या बिज़नेस मैन ही क्यू न हो आज कल सबको क्रेडिट कार्ड की जरुरत पड़ती है , आज कल सभी को क्रेडिट कार्ड चाहिए। बहुत लोग तो इसको अपने साथ हमेशा रखकर चलते है लोग इसके जरिये पैसे न होने पर भी अपनी जरूरतों को पूरा कर लेते है और मंथली उसको पाय करते रहते है क्योंकि इसकी बिल 40 to 60 Days के अंदर देनी होती है, इसलिए लोग खुलकर इसका इस्तेमाल कर रहे है ८५% लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है। अगर आप के पास भी क्रेडिट कार्ड होगा तो आप भी इसका फायदा ले रहे होंगे, अगर नहीं है तो ऑनलाइन अप्लाई करके आप भी अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है या आप अपने बैंक में सम्पर्क करिये वहा से बन जायेगा और एक अच्छी लाइफ का आनंद ले सकते है।
आपको पता है क्रेडिट कार्ड जहाँ एक अच्छी चीज है, वहीँ यह लोगों को कभी – कभी बहुत परेशान भी कर देती है , मैं अपने दोस्तों से सुनहै है की जब से क्रेडिट कार्ड बनवाया है बहुत पैसे इसके बिल में देने पड जातें है। आज कल वैसे ही शॉपिंग करने गए तो क्रेडिट कार्ड के चक्कर में बहुत सरे सामान ले लेते है , क्रेडिट कार्ड होने से लोग जरुरत से ज्यादा खर्च कर देते है जब बिल आती है तो कई बार सोचते है की कार्ड न ही होता तो अच्छा था क्योंकि जिसके पास क्रेडिट कार्ड होता है वो सोचता है चलो कोई नहीं अभी तो खर्च करो बाद में जब बिल देना होगा तो देखा जायेगा और मनमानी शॉपिंग करते है । आज के समय में ऐसा भी देखा जा रहा है की जब क्रेडिट कार्ड की बिल चुकाने की बारी आती है तो अच्छे – अच्छे लोगों का बजट बिगड़ जाता है ऐसा आपके भी साथ हुआ होगा या आपके फ्रेंड्स के साथ.
- Net Banking –
अगर आपका क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग से कनेक्टेड है तो आप ने बैंकिंग के माध्यम से मंथली पेमेंट कर सकते है। अगर मन लीजिये आपका कार्ड किसी और बैंक का है तो कैसे करेंगे तो आप NEFT के जरिये आप आसानी से बिल पेमेंट कर सकते है।
- ATM Card के जरिये –
आप एटीएम कार्ड से भी कर सकते है, अगर आप इंडिया में कही भी है तो आप आसानी से किसी भी एटीएम में जाकर बिल पेमेंट कर सकते है , लेकिन आपको याद रहे आपके पास सेविंग अकाउंट या क्रेडिट अकाउंट का एटीएम कार्ड होना चाहिए. उसके बाद उसमे पासवर्ड डालते ही उसमे क्रडिट कार्ड का ऑप्शन आ जाता है उसके बाद ओ प्रोसेस करेगा फिर आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है।
- Mobile Banking के जरिये –
आज कल तो कुछ बैंक मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रही है जहा से आप आसानी से बिल पेमेंट कर सकते है , इसमें किसी तरह का कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा।
- Apps के जरिये –
आज के समय की बात करे तो लगभग सभी बैंको ने अपने अपने APPS जारी किये है , आप भी अपने bank का ऐप Download कर सकते है, इससे आप को Credit Card Bill Pay करने में आसानी होती है , आप इसके जरिये भी Credit Card का बिल pay कर सकते है।
- NEFT/Visa Money Transfer के जरिये –
मन लीजिये अगर आप के पास Account किसी और bank का है और Credit Card किसी दूसरी कंपनी का है, तो आप NEFT में Registration कर के अपना बिल आसानी से Pay कर सकते है, वैसे देखा जाये तो इस फैसिलिटी का इस्तेमाल आज बहुत लोग कर रहे है, क्योंकि बहुत लोगों के पास अलग – अलग bank के credit card होते है लेकिन फिर भी हम वह से पेमेंट कर ।
- AutoPay के जरिये-
अगर आप कही सरकारी नौकरी करते है या प्राइवेट में कही अच्छी जगह काम करते है तो आप वह ऑटो पे लगा सकते है आपका पर मंथ पैसा काट लिया जायेगा. और आप की सैलरी बैंक में आती है तो आप AutoPay की सुविधा भी अपने Credit Card में करवा सकते है, एक बार ऑटो फैसिलिटी हो जाएगी तो महीने की एक को आपका credit card का bill अपने आप ही बैंक अकाउंट से काट लिए जायेगे आप को बिल का पैसे जमा नहीं करने होगें, और न ही ऑनलाइन माध्यम से बिल पेमेंट करने होगें ये सबसे बेस्ट है लेकिनउनके लिए जिसकी सैलरी समय पर मिलती है ।
- Cash Payment के जरिये-
अगर आपके पास कुछ भी नहीं है जिस्से आप पैसे पे कर सकते है या आप Credit Card के Bill का Payment आप अपने Bank की किसी भी Branch में जाकर चलान भरकर कैश जमा कर सकते है, लेकिन इसके लिए Rs.100/- प्रोसेसिंग फीस लगती है जो आपको pay करना होता है।
हेलो फ्रेंड्स में स्टार्टलिंग वर्ल्ड सर्विसेज जो एपीआई और सलूशन प्रोवाइडर कंपनी है हम यहाँ आपको बेस्ट एपीआई की सर्विस और सपोर्ट देते है आज ही कनेक्ट करे बेस्ट एपीआई और एपीआई कमीशन के लिए!!!
Call Now: 9956251008
Website: www.startlingworld.in
CREDIT CARD BILL PAY: https://bit.ly/3w0NHGX
Comments
Post a Comment